हिमाचल के शिक्षा मंत्री ने किए हनोल मन्दिर में महासू देवता के दर्शन

विकासनगर। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने महासू मन्दिर हनोल पहुंचकर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार पड़ोसी (विधानसभा जुबबल कोटखाई नावर विधानसभा के विधायक) सपरिवार रविवार को हनोल मन्दिर महासू देवता के दर्शन करने पहुंचे। बेहद निजी कार्यक्रम के तहत हनोल मन्दिर में सपरिवार पूजा अर्चना की। इस दौरान मन्दिर समिति हनोल ने शिक्षा मन्त्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया समिति ने मन्दिर का फोटो स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया। शिक्षा मन्त्री रोहित ठाकुर ने मन्दिर समिति का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख राजपाल सिंह, जिला महामन्त्री बलबीर चौहान, मन्दिर समिति सचिव मोहनलाल सेमवाल, प्रबन्धक नरेन्द्र नौटियाल, चतर चौहान, जगतसिह नम्बरदार, पूर्व बीडीसी सोलंग धार स्वर्ण सिंह मुगटा, बीएस चौहान, लायकराम शर्मा, पंकज पुजारी, हरीश चन्द्र नौटियाल, मायाराम डोभाल, जीतराम डोभाल आदि मौजूद रहे।
मिलकर करेंगे सीमावर्ती क्षेत्र का विकास: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मन्त्री रोहित ठाकुर ने बताया हिमाचल उतराराखंड पड़ोसी राज्य के होने साथ नाते रिश्तेदारी की वजह से गहरे रिश्ते पहले ही रहे। अब पड़ोसी होने के नाते सीमावर्ती विकास दोनों राज्य मिलकर करेंगे। उन्होंने कहा जेपीआरआर राष्ट्रीय राजमार्ग पांवटा से फेडिज पुल रोहडू से सनैल हिमाचल सीमा में तेज गति से डबल लेन सड़क कार्य चल रहा है। हम उतराराखंड सरकार से भी फेडिज पुल से सनैल आराकोट तक चालीस किलोमीटर सड़क डबल लेन सड़क निर्माण कार्य की बातचीत करेंगे। जिससे दोनो प्रदेश को फायदा मिलेगा। साथ-साथ यहां का पर्यटन तीर्थाटन पर भी मिलकर काम करेंगे। जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके।