शादी में हुई हर्ष फायरिंग में 14 साल के किशोर की मौत

रुड़की। बुग्गावाला थाने के हसनगढ़ में शादी की मढ़ा रस्म में डीजे पर डांस के दौरान हर्ष फायरिंग में चौदह साल के किशोर की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक रिश्ते में दूल्हे का भतीजा था। पुलिस ने आरोपी को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हसनगढ़ गांव में मंगलवार रात सतनाम पुत्र विक्रम की शादी थी। देर शाम मढ़ा की रस्म अदायगी के बाद डीजे पर गाने चल रहे थे।
इस बीच गांव के ही श्रवण कुमार उर्फ पप्पू ने हर्ष फायरिंग कर दी। जिसकी गोली परमजीत उर्फ काकू (14) पुत्र ओमप्रकाश उर्फ टोनी के सीने में जा लगी। वह मढ़ा में शगन देने के लिए आया था। अचानक गोली चलने से वहां अफतराफरी मच गई। लोग कुछ समझ पाते तब तक बच्चा लहूलुहान हो गया था।
बच्चे को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सूचना पुलिस को मिली। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएसपी अजय सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पुलिस ने आरोपी श्रवण कुमार उर्फ पप्पू पुत्र बलवंत सिंह को खेड़ी शिकोहपुर जाने वाले रास्ते से पकड़ लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को नौ एमएम की देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक खोखा राउंड के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम में बुग्गावाला थाना प्रभारी अजय शाह, एसआई समीप पांडेय, हेड कांस्टेबल कुलवीर, भागचंद, गजेंद्र शामिल रहे।