नौ सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों का धरना जारी

नई टिहरी। नौ सूत्रीय मांगों को लेकर केंद्रीय विवि परिसर बादशाहीथौल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों का धरना छटवें भी जारी रहा। छात्रों ने मांगों का समाधान न होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी। केंद्रीय विवि के बादशाहीथौल परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र बीते छह दिनों से धरने पर बैठे है। एबीवीपी के जिला संयोजक गौतम मखलोगा ने कहा कि छात्र बीते छह दिनों से 9 सूत्रीय मांगों को लेकर परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है, लेकिन विवि प्रशासन उनकी मांगों का ध्यान नहीं दे रहा है। बताया इस संबंध में विवि कुलपति को पूर्व में छात्रों की ओर से ज्ञापन भी भेजा गया था। कहा जल्द मांगों पर सुनवाई नहीं होती है, छात्रों को उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा। छात्रों ने सीयूईटी प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण देने, पूर्व की भांति 5 प्रतिशत कैंपस वेटेज देने, खेल मैदान के लिये बजट की स्वीकृति, रीडिंग रूम का समय परिवर्तन करने सहित अन्य मांगों के जल्द निराकरण की मांग की है। धरने पर बैठने वालों में छात्र संघ महासचिव नितीश कोठारी, अंशुल भंडारी, आशीष राणा ,राजवीर ,अमन सुयाल, नम्रता, अनुराग मखलोगा, वैभव, रोहित सकलानी, अमन रावत, सोम्या, उज्जलव उनियाल, हिमानी डबराल, आदित्य रतूड़ी, सोनल रावत, आकृति, अंकित, अनुज सजवाण, अजय उनियाल, सक्षम आदि शामिल हैं।