9.99 ग्राम स्मैक के साथ एक विधि विरुद्ध किशोर को संरक्षण में लिया गया, एक अभियुक्त गिरफ्तार

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर अमित श्रीवास्तव द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं। दिए निर्देशों के अनुपालन में शनिवार, 9 जुलाई को बागेश्वर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत में एक संदिग्ध व्यक्ति कमल सिंह नेगी पुत्र नारायण सिंह नेगी उम्र 20 वर्ष निवासी मजियाखेत, आगनबाड़ी केन्द्र के पास, थाना व जनपद बागेश्वर तथा एक विधि विरुद्ध किशोर से पूछताछ / चैक किये जाने पर उक्त दोनों के कब्जे से क्रमशः 05.00 व 4.99 ग्राम अवैध स्मैक (कुल 9.99 ग्राम) स्मैक बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा को मौके से स्मैक के साथ विधि विरुद्ध किशोर को संरक्षण में लिया गया दूसरे अभियुक्त गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में FIR No- 57/2022 धारा 8/21 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी टीम में ये रहे शामिल-
वरिष्ठ उप निरीक्षक खुशवन्त सिंह
आरक्षी नरेन्द्र गिरी
आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी
आरक्षी महेन्द्र सिंह जीना