9.38 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

चम्पावत। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। टनकपुर पुलिस ने एक युवक के पास से 9.38 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  देर रात एसएसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिचई के आर्मी कैंट के पास पुलिस को देख एक युवक भागने लगा। पुलिस ने युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली। शमशाद निवासी खटीमा, रुद्रपुर के पास से पुलिस को 9.38 ग्राम स्मैक मिली। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना एसआई राधिका भंडारी कर रही हैं। बताया नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।