नौ माह से सांस की नली में अटकी सीटी निकाली

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नाक,कान और गला रोग विभाग के डॉक्टरों ने 11 साल के एक बच्चे के गले में नौ माह से फंसी सीटी निकाली है। बच्चे ने खेलते वक्त ये प्लास्टिक की सीटी निगल ली थी।
मोरी उत्तरकाशी निवासी 11 वर्षीय बच्चे ने करीब नौ महीने पहले खेल खेल में सीटी निगल ली थी। परिजनों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब बच्चे को लगातार खांसी रहने लगी तो परिजन बच्चे को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के शिशु रोग विभाग में लेकर आए। शिशु रोग विभाग के डॉक्टरों ने नाक,कान और गला रोग विभाग के डॉक्टरों से परामर्श किया। ईएनटी सर्जन डॉ अपूर्व कुमार पांडे व साथी डॉक्टरों की टीम ने बच्चे की ईएनटी सर्जरी कर सीटी को बाहर निकाला। इसमें शिशु रोग विभाग से डॉ नितेश कुमार का सहयोग रहा। ईएनटी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ त्रिप्ती ममगाईं व ईएनटी विभाग के प्रोफेसर डॉ अरविंद वर्मा का विशेष सहयोग रहा। ऑपरेशन टीम में एनेस्थेटिस्ट डॉ निधि,डॉ ऋषभ डोगरा, डॉ अकांक्षा, डॉ तूबा और डॉ साहिल दीप शामिल रहे।


Exit mobile version