
टिहरी। राज्य में बाहरी राज्यों से आये लोगों द्वारा प्रदेश की अस्मिता को शर्मसार करने वाली घटनाएं आए दिन हो रही हैं। ऐसी ही शर्मसार करने वाली घटना टिहरी गढ़वाल से सामने आ रही है, जहां यूपी से मजदूरी करने आए मजदूर ने 8 वर्षीय मासूम नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
टिहरी गढ़वाल के नरेन्द्र नगर क्षेत्र में 8 वर्षीय बच्ची रोते हुए घर पहुंची, तो परिजनों ने जब रोने का कारण पूछा तो मासूम ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया। जिससे सुनकर परिजन सन्न रह गए। शुक्रवार शाम को महिला बच्ची के साथ नरेंद्र नगर थाने पहुंची और तहरीर देकर सारी घटना बताई। पुलिस ने नाबालिग के बयान लेने के बाद मेडिकल परीक्षण कराया। रिपोर्ट में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बिजनौर निवासी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
