रुद्रपुर में कक्षा आठ के छात्र को दोस्तों ने मारी गोली
रुद्रपुर। खेड़ा में किसी बात पर हुए विवाद के बाद बाइक सवार दो दोस्तों ने आठवीं के छात्र पर तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली छात्र के बायें हाथ में लगी और वह लहुलूहान होकर वहीं गिर गया। यह देख आसपास के लोग एकत्र हुए तो हमलावर किशोर वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने फरार हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक दक्ष चौराहा बालाजी विहार फुलसुंगा निवासी रामरतन का 15 वर्षीय पुत्र अमन विजडम पब्लिक स्कूल में आठवीं का छात्र है। परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह अमन घर में ही था। इसी बीच खेड़ा निवासी उसके दो दोस्त बाइक से आए और अमन को किक्रेट खेलने के लिए बुला ले गए। बताया जा रहा है कि खेड़ा में सरकारी स्कूल के पास किसी बात पर उनका विवाद हो गया। इस पर एक साथी ने अमन पर तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली अमन के बायें हाथ में जा लगी। इससे अमन लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे होने लगे। यह देख दोनों हमलावर किशोर वहां से फरार हो गए। सूचना पर रम्पुरा चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। साथ ही लोगों की मदद से घायल अमन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमन के पिता ने बताया कि अमन की किसी से रंजिश नहीं है। उन्हें नहीं पता कि उनके पुत्र को गोली क्यों मारी। उन्होंने रम्पुरा चौकी में दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर सौंपी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है।