08 पेटी अवैध शराब के साथ रेस्टोरेन्ट स्वामी गिरफ्तार
अल्मोड़ा। सोमेश्वर पुलिस ने एक रेस्टोरेंट स्वामी को 08 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, राम चन्द्र राजगुरु द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना, चौकी व एसओजी, एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों व होटल, ढाबों व रेस्टोरेंटों में शराब पिलाने एवं बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में बुधवार शाम सोमेश्वर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री की रोकथाम व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान रनमन में गोस्वामी रेस्टोरेन्ट से 08 पेटी अवैध अंग्रेजी, देशी शराब बरामद होने पर रेस्टोरेंट संचालक मनोज गिरी(38 वर्ष) पुत्र आनन्द गिरी, निवासी ग्राम सिमखोला को गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी ने बताया कि अभियुक्त अपने रैस्टोरेन्ट में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाकर व बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करना चाहता था, जिसे चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। रैस्टोरेन्ट से 144 पव्वे अंग्रेजी व 215 पव्वे देशी शराब के बरामद हुए जिसकी अनुमानित कीमत सैंतीस हजार चार सौ रुपये आंकी गई है। यहाँ पुलिस टीम में सोमेश्वर थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी, अपर उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र, कांस्टेबल सूरज बोरा, होमगार्ड प्रकाश डंगवाल शामिल रहे।