आठ दिन के कोविड कर्फ्यू से बाजार में उमड़ी भीड़

रुद्रपुर। प्रदेश में कोरोना के बढते मामलों और मौतों के बढ़ते ग्राफ से शासन प्रशासन में खलबली मच गई है। कोरोना पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शासन ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए आठ दिन का कोविड कर्फ्यू लगाने का शासनादेश जारी कर दिया है। नई गाइडलाइन के सोशल मीडिया में आने के बाद दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों में बेतहाशा वृद्धि होने और लगातार कोविड से हो रही मौतों को देखते हुए सरकार ने 11 से 18 मई तक कोविड कर्फ्यू लगाने का शासनादेश जारी कर दिया है और जिलाधिकारियों को नई गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने का भी आदेश सरकार दे चुकी है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में मई माह के कुछ दिन कोरोना की दूसरी लहर घातक बताई गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए 11 मई की सुबह छह बजे से 18 मई की सुबह छह बजे तक कोविड कर्फ्यू की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसके बाद सोमवार की सुबह से ही शहर के किराना और मेडिकल स्टोर पर खरीददारी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। जल्दबाजी व कोविड कर्फ्यू को लेकर लोग महीनेभर का सामान इकठ्ठा करते हुए नजर आये और इसी जल्दबाजी के बाद लोग सामाजिक दूरी का पालन करना भी भूल गए। शहर के मुख्य मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर और फल और सब्जी मंडी भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।


Exit mobile version