888 ग्राम चरस के साथ बाइक सवार दो युवकों सहित तीन गिरफ्तार

विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने बाईपास कैनाल रोड जाने वाले रास्ते पर एक टैंट हाउस और खादर रोड के पास से चरस तस्करी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 888 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस की अलग-अलग टीमें गश्त कर रही थीं। इस दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो बाइक पर मौजूद तीन युवकों को रोककर तलाशी ली। पुलिस ने कैनाल रोड जाने वाले रास्ते पर एक टैंट हाउस के पास से बाइक सवार अभिषेक कश्यप पुत्र वेदप्रकाश कश्यप निवासी अंबाड़ी विकासनगर और गजेंद्र सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी जीवनगढ़ से 381 ग्राम चरस बरामद की। जबकि मोर्च्यूरी खादर रोड नवाबगढ़ से नावेद खान पुत्र नसीर अहमद निवासी पुल नंबर एक शक्ति नहर के समीप डॉक्टरगंज को 507 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।