875 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। लमगड़ा पुलिस ने चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल एसएसपी के निर्देशों पर जनपद पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही है ताकि नशे की तस्करी करने वाले आरोपितों पर शिकंजा कसा जा सके। अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। थाना लमगड़ा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान धौलकड़िया तिराहे के पास जैती रोड पर चरस के साथ आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आरोपी युवक गांव में ही चरस बनाकर हल्द्वानी मंडी में बेचने की फिराक में था। पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए एसएसपी देवेंद्र सिंह पींचा ने थाना-चौकी पुलिस को गहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत गुरुवार को थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के निर्देशन में मौरनौला चौकी प्रभारी संजय जोशी ने टीम के साथ धौलकड़िया तिराहे के पास गश्त की। इस दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस को देख युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन 150 मीटर दूर पुलिस ने युवक को दबोच लिया। तलाशी ली तो युवक के बैग से 875 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रकाश मेहरा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खांखर लमगड़ा बताया। बताया कि उसने गांव में ही चरस बनाई थी। चरस को हल्द्वानी मंडी में बेचने की योजना थी। मौके पर पहुंचे सीओ विमल प्रसाद ने आगे की कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। बरामद चरस की कीमत सत्तासी हजार पाँच सौ रुपये आंकी गई है। यहाँ लमगड़ा पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय जोशी प्रभारी चौकी मोरनौला, कांस्टेबल गिरीश प्रसाद, कांस्टेबल बिशन सिंह बिष्ट शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version