82 लाख की लागत से होगा लोअर मालरोड को सुदृढ़ करने का कार्य
शासन की ओर से अवमुक्त 82 लाख रुपए की लागत से नैनीताल नगर की लोअर मालरोड के प्रभावित क्षेत्र को सुदृढ़ करने को सितंबर माह से काम शुरू कर दिया जाएगा । पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से इसके बांड आदि तैयार कर नियम-शर्तें कर कार्यदायी संस्था के साथ अनुबंध कर लिया है। शर्तों के मुताबिक आगामी तीन माह में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। बता दें कि वर्ष 19 अगस्त 2018 में नगर की लोअर मालरोड का 25 मीटर हिस्सा झील में समा गया था। पीडब्ल्यूडी की ओर से दिए गए 46 लाख के प्रस्ताव के क्रम में शासन की ओर से 23 लाख रुपये मिले। इस धनराशि से प्रभावित क्षेत्र की अस्थाई सुरक्षा की गई। तभी से आईआईटी, वाडिया इंस्टीट्यूट समेत अन्य टीम इसका निरीक्षण कर चुकी है। इधर बीते मार्च माह में पीडब्ल्यूडी की ओर से अस्थाई रोक को सुदृढ़ करने के लिए 82 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा था। जिसकी स्वीकृति के बाद इसे अवमुक्त किया जा चुका है। इस क्रम में पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से इसकी निविदा भी करा ली है। दिल्ली की संस्था की ओर से यह कार्य किया जाना है। विभाग की ओर से इसके बांड तैयार कर अनुबंध कर लिया गया है। सितंबर माह में कार्य की शुरुआत कर दी जाएगी -जीएस जनौटी एई पीडब्ल्यूडी