अल्मोड़ा: 80 हजार से अधिक की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

almora property
almora property

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा ने युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे का शिकार होने से बचाने के लिए जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी सीओ/ थाना प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को सख्त निर्देश दिये गये है।
17 अक्टूबर को ओशीन जोशी, सीओ ऑपरेशन के नेतृत्व में एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा की सूचना पर कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस एवं जनपद एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बेस तिराहा अल्मोड़ा के पास चेकिंग के दौरान 01 युवक जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा था, तलाशी लेने पर जलज धामी  (24 वर्ष) पुत्र चन्दन सिंह धामी, निवासी सरकार की आली थाना व जिला अल्मोड़ा के कब्जे से 08.32 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 83,200/- रुपए व एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
एसओजी प्रभारी सुनील धानिक द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार युवक रुद्रपुर से स्मैक ला रहा था, छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचकर नशे के जाल में फंसाने की फिराक में था, जो चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल
उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, प्रभारी चौकी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा
आरक्षी गिरीश चन्द्र, कोतवाली अल्मोड़ा
आरक्षी वीरेन्द्र सिंह बिष्ट एसओजी/एएनटीएफ
आरक्षी राकेश भट्ट एसओजी/एएनटीएफ

शेयर करें
Please Share this page as it is