आठ बसों से 336 तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर रवाना

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश से अनौपचारिक तौर पर यात्रा की शुरुआत हो गई है। रविवार को विभिन्न परिवहन कंपनियों की आठ बसों से करीब 336 तीर्थयात्री ऋषिकेश से चारधाम यात्रा पर रवाना हुए। रवानगी से पहले तीर्थयात्रियों ने जय बदरी, जय केदार के नारे लगाए। ऋषिकेश का चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड रविवार को तीर्थयात्रियों से गुलजार रहा। कोरोना संकट के चलते पिछले दो साल से छाया सन्नाटा टूटने से परिवहन व्यवसायियों के चेहरे भी खिले नजर आए। बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के दर्शन को उत्साहित तीर्थयात्री फोटो पंजीकरण के बाद बसों में सवार होकर आस्थापथ की ओर बढ़ते रहे। इस दौरान परिवहन व्यवसायी और ट्रेवल एजेंट तीर्थयात्रियों को यात्रा संबंधी जानकारी देते नजर आए। इस दौरान बस टर्मिनल कंपाउंड जय बदरी, जय केदार के उद्घोष से गुंजायमान रहा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि रविवार को आठ बसों से तीर्थयात्रियों का जत्था चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश से रवाना हुआ है। सोमवार को बसों की संख्या दो गुना होने की संभावना है।


Exit mobile version