7.61 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

ऋषिकेश। स्मैक तस्करी में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। तलाशी में पुलिस ने आरोपी से स्मैक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक गश्त के दौरान हरिपुरकलां स्थित बंदा रोड, तिराहे के पास एक संदिग्ध युवक दिखा। तलाशी ली, तो उससे 7.61 ग्राम स्मैक बरामद हुई। थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि आरोपी की पहचान पंकज जोशी पुत्र जुन्नू जोशी निवासी वैदिकनगर, रायवाला के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी में स्मैक उपलब्ध कराने वाले शख्स का नाम भी बताया, जिसे लेकर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।

error: Share this page as it is...!!!!