7.25 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
चमोली। चमोली पुलिस ने 7.25 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चमोली पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पंचपुलिया कर्णप्रयाग के पास वाहन से राजेन्द्र कुमार उर्फ गुरूदेव उर्फ मुस्तफा गांधीनगर थाना व तहसील कर्णप्रयाग को 7.25 ग्राम स्मैक के गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त सम्बन्ध में आगे भी कार्रवाई करेगी। पुलिस के अनुसार आरोपी राजेन्द्र कुमार उर्फ गुरु देव का आपराधिक इतिहास है। भादस की विभिन्न विभिन्न धाराओं को साथ-साथ पूर्व में भी एन डी पी एस एक्ट, गुंडा अधिनियम में आरोपी पर मुकदमा दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर मीना, हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार, दिग्पाल सिंह शामिल रहे।