7.08 ग्राम स्मैक सहित एक गिरफ्तार

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 7.08 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोतीचूर रेलवे स्टेशन तिराहा हिल बाईपास पुलिया के पास खड़खड़ी में पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान सतीश वर्मा पुत्र स्वर्गीय राम भरोसे लाल निवासी सतीश बैंगल स्टोर रोड़ी बेलवाला पार्किंग हरिद्वार मूल निवासी 20 रेती मोहल्ला थाना किला, जिला बरेली उत्तर प्रदेश को 7.08 ग्राम स्मैक एवं मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत, एसएसआई विनोद थपलियाल, खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह कुमांई, कांस्टेबल जितेंद्र शाह, राहुल धनिक शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!