7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, वाहन सीज

अल्मोड़ा। पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी को दिये गये कड़े निर्देश पर नशे के तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनाक- 13.04.2021 को प्रभारी थानाध्यक्ष द्वाराहाट गौरव जोशी का0 कविंद्र सिंह, नारायण सिंह द्वारा डिग्री कालेज तिराहे के पास चैकिंग के दौरान वाहन यूके 01 ए 3852 को चैक करने पर चालक कुबेर मनराल पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम तिपौला तह0 द्वाराहाट अल्मोड़ा के कब्जे से 5 पेटी मैक्ड्वाल रम, व 2 पेटी 8पीएम व्हिस्की (कुल 7 पेटी अंग्रेजी शराब कीमत-37000 रु) बरामद कर, कुबेर को गिरफ्तार कर थाना द्वाराहाट में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।


Exit mobile version