7 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्मावाला पुलिस ने सात ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किये हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। धर्मावाला चौकी पुलिस की टीम सोमवार देर रात को गश्त पर थी। इस दौरान धमावाला क्षेत्र में दो संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को नजर आये। पुलिस ने बाइक सवारों को रोका तो भागने लगे। जिस पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर बाइक सवारों को कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। दोनों आरोपियों आमिर खान पुत्र फुरकान निवासी माजरा पांवटा व रेशन पुत्र कमराज निवासी पांवटा हिमाचल प्रदेश की तलाशी लेने पर उनसे सात ग्राम स्मैक बरामद की गई। दोनों को गिरफ्तार किया गया। एसओ सहसपुर नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी, कांस्टेबल त्रेपन, अमित, तेजवीर शामिल रहे।


Exit mobile version