7 दिन में पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं होने पर करेंगे आंदोलन

ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड नंबर 36 अमित ग्राम की करीब 6 हजार से अधिक की आबादी बीते दो महीने से पेयजल समस्या से जूझ रही है। समस्या का स्थायी न होने समाधान लोगों में खासा आक्रोश है। शनिवार को पेयजल समस्या को लेकर हुई खुली बैठक में लोगों ने चेताया कि सात दिन के अंदर पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। अमित ग्राम के पार्षद वीरेंद्र रमोला ने पेयजल संबंधी समस्या को लेकर अरबन पैरी योजना जलसंस्थान और स्थानीय लोगों को बैठक के माध्यम से आमने-सामने किया। पिछले कई दिनों से पेयजल संकट से परेशान लोगों ने अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली। आरोप लगाया कि कभी नई पेयजल लाइन बिछाने तो कभी विद्युत आपूर्ति बाधित होने का हवाला देकर हर दूसरे दिन पीने के पानी की सप्लाई ठप कर दी जाती है। गर्मी में तो समस्या थी ही सर्दी में भी पीने का पानी नियमित रूप से नहीं मिल रहा है। मौके पर मौजूद जलकल अभियंता अरुण विक्रम सिंह रावत ने लोगों को जल्द पेयजल संबंधी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। बताया कि वार्ड में नई पेयजल लाइन बिछाने के दौरान पुरानी पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति बाधित रही है। अब नई लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। लोगों ने एफआईयू कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पीयूष सिन्हा को समस्या के समाधान को सात दिन की मोहलत दी। निर्धारित समय में पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं होने पर अफसरों को बंधक बनाने, तालाबंदी आदि की चेतावनी दी। मौके पर कैप्टन चतर सिंह बिष्ट, विनोद सेमवाल, चंडी प्रसाद, अवतार नेगी, वीरेंद्र नेगी, पीएस कंडारी, शीशपाल नेगी, पुरुषोत्तम बडोनी, अनिता बडोनी, सीमा नेगी आदि मौजूद रहे।