7 दिसंबर से दून में होगी नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता

देहरादून। राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2021 का आयोजन 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक परेड ग्राउंड में नवनिर्मित बहुद्देशीय हॉल में किया जा रहा है। जिसमें देश के सभी प्रतिष्ठित, ओलंपियन, विश्व चैंपियनशिप, एशियन गेम, राष्ट्रमंडल खेलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के लिए देशभर से 2000 खिलाड़ी ने एंट्री भेजी है जिसमें 1200 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इन खिलाड़ियों में देश के टॉप सीड टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल, मानव ठक्कर सौम्यजीत घोष मानव ठक्कर, एंथनी अमलराज, सनील शेट्टी, सुतीर्था मुखर्जी, आईका मुखर्जी, नैना जयसवाल, मधुरिका पाटकर, श्रीजा अकोला, प्राप्ति सेन, अंकिता दास जैसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को 8 लाख से ऊपर की नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी। प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष, महिला, अंडर-19 ,अंडर 17, अंडर 15 , अंडर 11 आयु वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होंगी। पहली बार किसी प्रतियोगिता में 6 राष्ट्रीय स्पर्धा एक साथ हो रही है । प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड सरकार के सहयोग से उत्तराखंड टेबल टेनिस संघ द्वारा भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वधान में किया जा रहा है । उद्घाटन 7 दिसंबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी परेड ग्राउंड के बहुद्देशशिय सभागार में करेंगे।