डोईवाला में 78 लाख की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
देहरादून(आरएनएस)। एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने डोईवाला में शुक्रवार को एक ड्रग तस्कर को 263 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 78 लाख रुपये बताई जा रही है। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि टीम को डोईवाला में एक व्यक्ति द्वारा स्मैक तस्करी की सूचना मिली थी। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। टीम ने हरिद्वार रोड से संजय आहूजा पुत्र बाल किशन निवासी मंगलूवाला तपोवन रायपुर देहरादून को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 263 ग्राम स्मैक बरामद हुई। संजय ने पूछताछ में बताया कि वो स्मैक रामपुर उत्तर प्रदेश से लेकर आया था। उसने बताया कि वो पहले विक्रम चलाता था, लेकिन अधिक रुपये कमाने के लालच में स्मैक तस्करी करने लगा। उसने अपने भांजे के साथ मिलकर रायपुर देहरादून में अपने एजेंटों के माध्यम से छात्रों की स्मैक बेची। एसटीएफ को आरोपी के माध्यम से अन्य कई तस्करों की जानकारी प्राप्त हुई है। उसके खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।