76000 की स्मैक के साथ अल्मोड़ा का युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। मंजूनाथ टीसी एसएसपी के अल्मोड़ा जनपद में आगमन के पश्चात युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम उठाते हुए नशे के सौदागरों पर कार्यवाही किये जाने हेतु थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सतर्क किया गया है।

इसी क्रम में बीती 29 दिसम्बर को एसओजी एवं कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी की तरफ से करबला तिराहे की ओर आ रहे एक युवक को चैक किये जाने पर युवक के कब्जे से 7.60 ग्राम स्मैक एवं इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद हुई। युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार ने बताया कि युवक हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर ला रहा था। अधिक लाभ हेतु अल्मोड़ा के युवाओं को छोटी छोटी पुड़िया बनाकर देने की फिराक में था। पुलिस द्वारा अन्य पूछताछ कर जनपद में बेचने व खरीदारों को चिन्हित करने की रणनीति बनाई जा रही है, जिससे युवाओं को नशे के दलदल में फंसने से बचाया जा सके।

अभियुक्त का विवरण
अभय अधिकारी उर्फ लड्डू पुत्र सुन्दर सिंह निवासी एसएसजे कैम्पस खत्याड़ी अल्मोड़ा
बरामदगी– 7.60 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू
कीमत- 76,000 रूपये

गिरफ्तारी टीम में ये रहे शामिल
1. उ0नि0 बृजमोहन भट्ट कोतवाली अल्मोड़ा
2. का0 दिनेश नगरकोटी एसओजी
3. का0 संदीप सिंह एसओजी


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!