740 ग्राम चरस समेत दो गिरफ्तार

हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बुग्गावाला पुलिस टीम एवं एसटीएफ देहरादून की टीम ने एक महिला सहित दो लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 740 ग्राम चरस बरामद हुई है। गिरफ्तार किए गए मोहम्मद कलीम निवासी कुड़कावाला के कब्जे से दो सौ ग्राम तथा महिला के कब्जे से पांच सौ ग्राम चरस बरामद की गयी है। टीम में एसटीएफ देहरादून के निरीक्षक शरदचन्द्र गुसाई, एसआई विकास रावत, एएसआई चिरंजीत सिंह, कांस्टेबल जयसिंह, सुधीर कैसला, थाना बुग्गावाला के एसआइ्र बुद्धिसिंह पंवार, महिला कांस्टेबल नीता चौहान शामिल रहे।