सात शोध पत्रों को बेस्ट पेपर अवार्ड के लिए किया गया चयनित
श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(एनआईटी) उत्तराखंड श्रीनगर में भौतिक विज्ञान में हालिया प्रगति (एनसीआरएपीएस-2022) विषय पर चतुर्थ राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन किया गया। दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में कई शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। जिसमें 90 शोध पत्रों को मौखिक प्रस्तुति के लिए चयनित किया गया। शोध पत्रों क प्रस्तुति के दौरान उनकी गुणवत्ता का मूल्यांकन बाहरी विषय विशेषज्ञों के माध्यम से कराया गया। उनकी संस्तुति के आधार पर सिल्विया आर., क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु, शालू कौशिक जीजेयू हिसार को भौतिकी विज्ञान तथा मोहम्मद मसूद जफर एनआईटी उत्तराखंड को रसायन विज्ञान और डॉ. मोनिका गुप्ता, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब, प्रिया गोयल एमिटी यूनिवर्सिटी, अनीश कुमार बीबीएयू लखनऊ एवं सुमित्रा आर नृपतुंगा विश्वविद्यालय को गणित विषय में बेस्ट पेपर अवार्ड के लिए चयनित किया गया। इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी, यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज के प्रो. एसएम तौसीफ, पद्मश्री प्रो. जीडी यादव, प्रो. बीएल आहूजा (एमेरिटस साइंटिस्ट, सीएसआईआर), प्रो. जीपी राजा शेखर (आईआईटी खड़गपुर), प्रो. कुसुमदीप (आईआईटी रुड़की), प्रो. राम सागर मिश्रा (जेएनयू, दिल्ली) एवं प्रो. अरनी एसआर श्रीनिवास राव (ऑगस्टा यूनिवर्सिटी, यूएसए) ने भी विशेषज्ञ व्याख्यान दिए।