7 से 10 नवम्बर तक अल्मोड़ा खैरना मार्ग सफाई के चलते रहेगा बन्द

नैनीताल। पहाड़ में दीपावली का त्यौहार मनाने आए लोगों के लिए जरुरी खबर है। दीपावली के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-87 खैरना से काकडीघाट तक मलबा सफाई के कार्य के लिए आगामी 7 नवम्बर से 10 नवम्बर तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि खैरना से काकडीघाट के मध्य आपदा के दौरान भारी मात्रा में मलबा आ गया था। इससे यहां दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। इसलिए सुरक्षित यातायात हेतु मलबा हटाना अति आवश्यक है।
उन्होंनेे जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल से खैरना से काकडीघाट के बीच मलबा सफाई हेतु 7 नवम्बर से 10 नवम्बर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात हेतु बंद करने का अनुरोध किया था। इस पर जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिगत एवं मलबा हटाने हेतु 7 नवम्बर से 10 नवम्बर तक मार्ग को सम्पूर्ण बन्द रखने की स्वीकृति दे दी है।