
रुड़की। छह साल की मासूम और उसकी मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के निर्देश पर तीन सदस्यों की एक टीम गठित की गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम भी जांच के लिए पहुंची। टीम मामले की जांच के लिए जानकारी जुटाने में लगी है। आयोग की ओर से गठित टीम पीड़िता से भी मिली और टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल भी गुरुवार को पीड़िता और उसकी मां से मिलने के लिए आएंगी। आयोग की अध्यक्ष तीन दिवसीय प्रवास पर बाहर हैं। फोन पर ही उन्होंने तीन सदस्यों की टीम बनाने के निर्देश दिए हैं। इसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रभारी जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी, वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी को शामिल किया गया है। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने टीम को निर्देश दिया है कि वह इस मामले की जांच की कार्रवाई को हर दिन आयोग को बताएं। साथ ही पीड़िता की काउंसलिंग भी कराएंगे। महिला आयोग के अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों से बात की तथा मामले की जानकारी ली। उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई करने को कहा।
