5 नवंबर को केदारनाथ आ सकते हैं पीएम

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ आ सकते हैं। वे धाम के दर्शन के बाद पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच नवंबर को केदारनाथ आने की संभावना है। हालांकि, अभी पीएमओ की तरफ से कोई अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। मोदी के सात अक्तूबर को केदारनाथ के दर्शन की संभावनाएं जताई जा रही थी। लेकिन उस दिन उनका ऋषिकेश एम्स में आक्सीजन प्लांटों के उद्घाटन के साथ अन्य राज्यों में कार्यक्रम होने से केदारनाथ जाने का कार्यक्रम टल गया था। केदारनाथ के कपाट भैया दूज के दिन छह नवंबर को बंद होंगे। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि, मोदी कपाट बंद होने से एक दिन पहले केदारनाथ के दर्शन के लिए आ सकते हैं।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version