30/03/2022
महिला सहित छह के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
रुड़की : हददीपुर गांव में दो पक्षो में मारपीट के मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर महिला सहित 6 लोगों के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
21 मार्च की देररात दो पक्षो में गाली गलौज और मारपीट हो गई थी। इसमें पुलिस ने एक पक्ष की ओर से आई तहरीर के आधार पर एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। दूसरे पक्ष की ओर से महिला अनुराधा ने पुलिस को छह लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी।
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर नीटू, विपिन, शेखर, बुद्ध निवासी हद्दीपुर ,माठु ,जुली उर्फ रचना निवासी समसपुर बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।