5 गुना अधिक रायल्टी के शासनादेश वापस न लेने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

चमोली। दुर्गा देवी ठेकेदार संघ गैरसैंण ने 28 जून को जारी उस आदेश का विरोध करने के संबंध में नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है जिसमें देयक रायल्टी पर 5 गुना अधिक राशि काटे जाने का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में गुरुवार को दुर्गा देवी ठेकेदार संघ ने नायब तहसीलदार राकेश पल्लव के माध्यम से इस काले शासनादेश का विरोध करते हुये सरकार से तुरंत इससे वापस न लेने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी है। इसकी एक प्रति लोनिवि मंत्री को भी प्रेषित की गयी है। ज्ञापन देने वालों में संघ अध्यक्ष बलवीर रावत, संरक्षक हरेन्द्र कंडारी, कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र सचिव सोवन सिंह, दिनेश गौड़, पृथ्वी बिष्ट, रामप्रसाद, कुंदन सिंह, राजेन्द्र नेगी, रमेश सोरियाल,संजय,लक्ष्मण, हुकम, वीरेन्द्र,दलवीर आदि ठेकेदारों के हस्ताक्षर हैं।


Exit mobile version