5 फरवरी को धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में रैली

रुद्रपुर। बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में रविवार पांच फरवरी को नगर में रैली निकाली जाएगी। रैली को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने रणनीति बनाई। मंगलवार को शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की बैठक हुई। उन्होंने रैली की सफलता को आनंदखेड़ा और गोविंदपुर न्याय पंचायत के सभी गांव के साथ नगर के सभी वार्डो में बैठक करके लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया। साथ ही कार्यक्रम में सभी धार्मिक संस्थाओं को आमंत्रित करने का फैसला लिया। रैली के संयोजक हिमांशु सरकार ने बताया रविवार दोपहर दो बजे श्री बालाजी मंदिर से रैली निकाली जाएगी। रैली समूचे नगर का भ्रमण करती हुई पुनः मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न होगी। यहां विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, ग्राम प्रधान, वार्ड सभासद और जनप्रतिनिधि रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version