5 दिन का मेगा ब्लॉक, 72 रेलगाड़ियां प्रभावित
रुड़की। देहरादून से सहारनपुर और मुरादाबाद ट्रैक पर चलने वाली 72 रेलगाड़ियां आज से पांच दिन तक प्रभावित रहेंगी। लक्सर रेलवे स्टेशन पर चल रहे इंटरलॉकिंग और हरिद्वार से ऐथल स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को डबल किए जाने के काम को देखते हुए रेलवे ने पांच दिन का मेगा ब्लॉक लिया है। मेगा ब्लॉक के कारण 11 अप और डाउन गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। इनके अलावा 13 ट्रेनों को रुट बदलकर चलाया जाएगा। साथ ही 37 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करके (अंतिम स्टेशन से पहले ही रूट समाप्त करके) चलाया जाएगा। लिहाजा अगले पांच दिन तक इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी उठानी होगी। लक्सर के प्रभारी स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
ये रेलगाड़ियां की गई हैं रद्द
02191-92 जबलपुर से हरिद्वार (26, 27, 28 अक्तूबर)
04309-10 उज्जैन से देहरादून (27,28 व 26, 27 अक्तूबर)
04663-64 अमृतसर से देहरादून (25 से 29 अक्तूबर)
02055-56 नई दिल्ली से देहरादून (26 से 29 अक्तूबर)
04609-10 ऋषिकेश से माता वैष्णोदेवी (25 से 29 अक्तूबर)
02237-38 जम्मूतवी से वाराणसी (25 से 29 अक्तूबर)
04373-74 सहारनपुर से देहरादून (24 से 29 अक्तूबर)
04317-18 इंदौर से देहरादून (29 व 30 अक्तूबर)
04041-42 दिल्ली से देहरादून (25 से 29 अक्तूबर)
02091-92 देहरादून से काठगोदाम (26, 27, 29 अक्तूबर)
04717-18 बीकानेर से हरिद्वार (25 से 28 अक्तूबर)