58 वीं एटलेंटिस रेपिड ओपेन चैस टूर्नामेंट में अमित ढौंडियाल प्रथम
देहरादून। एटलेंटिस शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित 58 वीं एटलेंटिस रेपिड ओपेन चैस टूर्नामेंट में अमित ढौंडियाल ने सबसे ज्यादा पॉइंट प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं अनिल कुमार गैरोला दुसरे और विनय राज भट्ट को तीसरे स्थान पर रहे। देहरादून में आयोजित इस टूर्नामेंट में अलग-अलग उम्र के 30 खिलाडियों ने भाग लिया। शहर के खिलाडियों का हौंसला बढ़ाने के लिये जितेन्द्र सिंह रावत, राज्य मंत्री युवा कार्यक्रम और रमेश काला, वार्ड काउंसलर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और विजेताओं को ट्रॉफी वितरित की। रोहित सिंह राणा,अध्यक्ष, एटलेंटिस शतरंज अकादमी ने कहा कि उत्तराखंड भारत की चैस डेस्टिनेशन बनने की राह पर कदम बढ़ा रहा है और ऐसे समय जब हम सब लोगों से मिल्ने में हिचकिचा रहे है, शहर के युवाओं द्वारा इस टूर्नामेंट में भाग लेना उनका इस खेल के प्रति प्यार और जुनून दर्शाता है। हम सभी सरकार द्वारा राज्य में खेल प्रतियोगिताओं को बढावा देने के लिये के सुक्रिया करना चाहते।