02/08/2020
पचास रुपये में बन रहे पास
किच्छा। उत्तराखंड के पुलभट्टा बार्डर के नजदीक यूपी क्षेत्र में पास बनाने को लेकर माफिया सक्रिय हो गये हैं। दरअसल बगैर पास के उत्तराखंड बार्डर में प्रवेश वर्जित है। जानकारी के अभाव में यूपी क्षेत्र से रोजाना सैकड़ों राहगीर बगैर पास के उत्तराखंड बार्डर तक अन्य साधनों तक पहुंच जाते हैं। उत्तराखंड बार्डर के निकट यूपी क्षेत्र में बैठे माफिया उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर पास बनाने के नाम पर उनसे पचास रुपये ले रहे हैं। पुलभट्टा थाना इंचार्ज विनोद जोशी ने बताया कि माफियाओं पर कार्रवाही करने के लिए उन्होंने यूपी पुलिस से संपर्क किया है।