पांच-पांच हजार के दो इनामी गिरफ्तार
रुड़की। पुलिस और सीआईयू की टीम ने पांच-पांच हजार के दो इनामी गिरफ्तार किए हैं। इनामियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। 21 नवंबर को गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने सुहेल पुत्र नौशाद, आयान पुत्र इनाम और नसीर पुत्र तालिब निवासी तेलीवाला के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। तीनों अपराधी वाहन चोरी करते हैं। पूर्व में दर्ज मुकदमों के मामलों में सुहैल और आयान फरार चल रहे थे। एसएसपी अजय सिंह की ओर से दोनों अपराधियों पर पांच-पांच हजार के इनाम घोषित किए गए थे। गैंगस्टर और इनामियों को गिरफ्तार करने के लिए सीआईयू और रुड़की पुलिस के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। इनामियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सिविल लाइंस कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर, मनोज कुमार, सीआईयू रुड़की से रविंद्र खत्री, नितिन कुमार और गंगनहर कोतवाली से कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह शामिल रहे। इनामियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।