वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की चौथी वर्षगांठ मनाई

 सोलन(परवाणू): लघु उद्योग भारती हिमाचल प्रदेश की परवाणू इकाई ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की चौथी वर्षगांठ मनाई। यह जानकारी लघु उद्योग भारती के प्रदेश महा सचिव विकास सेठ ने दी।  उन्होंने बताया कि वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) भारत में एक अप्रत्यक्ष, बहु-स्तरीय, व्यापक कर है, जो वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर लगाया जाता है। 1 जुलाई की तारीख को केंद्र सरकार द्वारा ‘जीएसटी दिवस’ के रूप में नामित किया गया है, जो हर साल ऐतिहासिक कर सुधार के रोल-आउट को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है।

इस अवसर पर इकाई के पदाधिकारियों ने केंद्रीय जी एस टी सह आयुक्त के के कदम, प्रदेश जीएसटी सह आयुक्त टीआर राणा एवम पंकज सूद को उनके कार्यालय में भेंट की। उनके उत्तम कार्य एवम करदाताओं से मित्रता पूर्ण व्यवहार की प्रसंशा की और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लघु उद्योग परवाणू इकाई अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह मंडयाल, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, केतन पटेल और अच्छे लाल मौजूद रहे।


Exit mobile version