4 जुलाई से होगा बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन

देहरादून। जिले में समाज कल्याण विभाग की ओर से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शेड्यूल तय कर दिया गया है। डीएम डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि विकासखण्ड रायपुर में चार जुलाई को जूनियर हाईस्कूल मालदेवता, पांच जुलाई को शेरा ग्राम पंचायत भवन रायपुर, छह जुलाई को रामनगर डांडा पंचायत भवन रायपुर, विकासखण्ड विकासनगर में 13 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय ग्राम पंचायत एटनबाग (मिनी स्टेडियम) विकासनगर, 15 जुलाई को ग्राम पंचायत जीवनगढ़ (शर्मा फार्म हाउस), विकासखण्ड चकराता में 22 जुलाई को विकासखण्ड मुख्यालय चकराता और 9 सितंबर को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस क्वांसी चकराता , विकासखण्ड कालसी में 29 जुलाई को विकासखण्ड मुख्यालय कालसी, 12 अगस्त को सब्जी मंडी समिति कार्यालय सहिया, विकासखण्ड सहसपुर में तीन अगस्त को बहुउद्देशीय भवन सुद्धोवाला, देहरादून क्षेत्र में आठ अगस्त को सयुंक्त चिकित्सालय प्रेमनगर में, विकासखण्ड डोईवाला में 17 अगस्त को पंचायत घर भोगपुर और 24 अगस्त को पंचायत घर दूधली डोईवाला में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित अभिलेखों एवं योजनाओं के विवरण समेत बहुउद्देशीय शिविर में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिए हैं।


Exit mobile version