चार ग्राम स्मैक के साथ युवक दबोचा

चम्पावत। पुलिस ने चार ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को दबोचा है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन क्रैकडाउन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बीते रविवार देर शाम पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पिथौरागढ़ चुंगी के पास लोहाघाट निवासी 29 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र मनोज कुमार के पास से चार ग्राम स्मैक बरामद हुई। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में ठूलीगाड़ चौकी प्रभारी दिलबर सिंह भंडारी, कांस्टेबल उमेश गिरि, रामलाल शामिल रहे।

शेयर करें..