अप्रैल माह से होगा अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का डामरीकरण

अल्मोड़ा। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा जानकारी दी गई कि विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के अंतर्गत विभिन्न मोटर मार्गो में डामरीकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जिसके अंतर्गत अल्मोड़ा पौधार मोटर मार्ग में डामरीकरण, एलआर शाह मोटर मार्ग का डामरीकरण, अपर लोअर लिंक मोटर मार्ग में डामरीकरण, अल्मोड़ा खूँट मोटर मार्ग के किलोमीटर एक में डामरीकरण का कार्य, फलसीमा टाटिक मोटर मार्ग का डामरीकरण, कोसी हवालबाग मोटर मार्ग एवं हवालबाग बसौली मोटर मार्ग में डामरीकरण के कार्य हेतु चार करोड़ 75 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान हो गई है। सर्दी का मौसम होने की वजह से अभी डामरीकरण का कार्य करने में परेशानियां होती हैं, इस वजह से डामरीकरण का कार्य अप्रैल माह से सभी मोटर मार्गो में प्रारंभ कर दिया जाएगा। वित्तीय स्वीकृति देने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार प्रकट किया गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version