जिले के चिकित्सालयों की साफ सफाई दुरुस्त, समाजसेवी संजय पांडे की पहल का शहर वासियों ने जताया आभार

रोज की तरह आज भी नियमित रूप से समाजसेवी संजय पांडे द्वारा पंडित हर गोविंद पन्त जिला चिकित्सालय व विक्टर मोहन जोशी महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा का निरीक्षण किया। पंडित हर गोविंद पन्त जिला चिकित्सालय में काफी प्रयास के बाद आखिर सेनेटाइजर मशीन को ठीक कर दिया गया है मशीन सुचारू रूप से कार्य कर रही है जिसे उनके द्वारा मौके पर ही चेक किया गया व कुछ लोगों ने भी इस मशीन से अपने हाथों को सेनेटाइज किया निरीक्षण के दौरान शौचालय की सफाई व्यवस्था ठीक मिली व साबुन भी रखा मिला। इसके साथ ही विक्टर मोहन जोशी महिला चिकित्सालय में भी सेनेटाइजर मशीन चालू हालत में मिली, सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे की इस पहल का जिला चिकित्सालय के मरीजों व शहरवासियों ने हर्ष जताया व आभार व्यक्त किया इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने चिकित्सा प्रबंधन व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version