अल्मोड़ा : 450 पेटी शराब चोरी का मुख्य आरोपी पकड़ा गया, पूर्व में मामले में 8 की हो चुकी है गिरफ्तारी
अल्मोड़ा। दिनाॅक- 08.12.2020 को वादी अनुपम सेमवाल पुत्र महावीर प्रसाद सेमवाल निवासी- कपूर फर्म सेमवाल, गुमानी वाली ऋषिकेश देहरादून द्वारा विजय जोशी उर्फ पप्पू जोशी पुत्र महेश चन्द्र जोशी निवासी- शेर विजयपुर गाॅव चमोली के विरूद्व मै० विन्देश्वरी एक्जिम प्रा० लि० बाटलिंग प्लाॅट डडुआ, टिहरी गढवाल से ट्रक में 450 पेटी मैकडाॅवल रम अंग्रेजी शराब जो कि हल्द्वानी के लिए 01.12.2020 को रवाना हुआ था, अपने गन्तव्य स्थान में न पहुँचाकर सम्पूर्ण माल को गायब कर वाहन को लावारिस हालत में द्वाराहाट क्षेत्र में छोड़ देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 14/2020 धारा- 407, 420, 424 भादवि पंजीकृत किया गया।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा स्वयं मामले का संज्ञान ले कर द्वाराहाट पुलिस द्वारा कार्यवाही के सम्बन्ध में शिथिलता बरतने पर तत्काल प्रभारी द्वाराहाट थाने को निलम्बित किये जाने के आदेश दिये गये तथा मुख्य आरोपी सहित संलिप्त सभी की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश भी दिये गये।प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मामले में गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए प्रभारी थाना द्वाराहाट गौरव जोशी एवं एसओजी टीम को ब्रीफ कर शराब गबन के फरार मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के हर सम्भव प्रयास कर विजय जोशी उर्फ पप्पू को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
अभियोग की विवेचना के दौरान गहन विवेचना, एसओजी व सर्विलांस की मदद एवं आपसी सामजस्य से अभियुक्त के मिलने वाले सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। दबिश एवं पूछताछ पर वांछित अभियुक्त विजय जोशी को भारत और चीन तिब्बत सीमांत जिला किन्नौर के कस्बा स्पिलौ थाना तहसील पूह से कुबेर गेस्ट हाउस से दिनाॅक- 30.12.2020 को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड के अंतर्गत आज दिनाॅक- 02.01.2021 को न्यायिक मजिस्ट्रेट रानीखेत के समक्ष पेश किया जा रहा है।
मामले की जांच कर रहे उ०नि० गौरव जोशी के पूछताछ पर मुख्य आरोपी विजय उर्फ पप्पू ने बताया 450 पेटी शराब राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू नेगी को अनिल पवार के माध्यम से 6,00000 रूपये में बेची गई। (राजेन्द्र सिंह एवं अनिल पवार की पूर्व में 11.12.2020 में गिरफ्तारी) अनिल पवार द्वारा डील करवाये जाने पर उसे 75000 रूपये दिए गये। अपना काम करने के बाद वह वाहन को लावारिस छोड़कर नेपाल जाने की नियत से बनबसा टनकपुर गाड़ी बुक कर चला गया, परन्तु नेपाल सीमा सील होने के कारण वह नेपाल नहीं जा पाया। दुबारा प्लान कर एक प्राइवेट वाहन बुक कराकर चडीगढ़ चला गया एवं वहाँ पर वह 2-3 दिन रूक गया।
पुलिस की कार्यवाही एवं अपने साथियों की गिरफ्तारी के कारण वह फिर चंडीगढ़ से भारत और चीन तिब्बत सीमाॅत जिला किन्नौर के स्पिलौ थाना, तहसील पूह में कुबेर गेस्ट हाउस में किराये रहते हुए यूको बैंक में अपना अकाउंट खोला व 68000 रूपये भी जमा कराए थे, अभियुक्त के कब्जे से 3,23,000 रूपये नगद व खाते में जमा 68,000 कुल-3,91,000 रूपये की नगदी बरामद की गयी है।
उक्त मामले में पूर्व में दिनाॅक- 11.12.2020 को संलिप्त 8 अभियुक्तों के कब्जे से 390 पेटी शराब बरामद कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तारी टीम में उ०नि० गौरव जोशी, उ०नि० मोहन सोन (एसओजी), का० कविन्द्र मेहरा शामिल रहे।