04/05/2022
42 मेडल के साथ गेम्स में उत्तराखंड के एथलीटों का दबदबा
देहरादून। खेलो मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड के एथलीटों का दबदबा रहा। 42 मेडल जीत के बाद एथलीटों प्रदेश लौटे। खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन की ओर से दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स में 30 अप्रैल से 3 मई तक आयोजन किया गया था। जिसका शुभारंभ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया। इसमें राष्ट्रीय स्तर की मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 23 राज्यों के लगभग 1500 एथलीटों ने भाग लिया। उत्तराखंड के विभिन्न आयु वर्गों के 32 महिला एवं पुरुष एथलीटों ने इसमें भाग लिया था। पदक विजेताओं में सतीश चन्द चौहान, वैद भीम सिंह, राजकुमार, दर्शन सिंह, भरत सिंह नेगी, प्रमोद जोशिया, जेएन पंत, पीपी पुरोहित, सीके मुखिया, भूपेंद्र सिंह चक्का, नामित शर्मा आदि शामिल रहे।