40 पेटी शराब के साथ चालक गिरफ्तार, एक फरार

विकासनगर। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने हिमाचल की सीमा से लगे कुल्हाल बॉर्डर पर एक लोडर से चालीस पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लोडर को सीज कर दिया है।
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कोतवाली पुलिस अंतर्राज्यीय सीमाओं पर लगातार सख्ती से चौकसी बरत रही है। मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सतर्क पुलिस की टीम लगातार कुल्हाल चौकी पर वाहनों की तलाशी ले रही है। इसी दौरान हिमाचल के पांवटा की ओर से आ रहे एक लोडर को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने लोडर की तलाशी ली तो उसमें चालीस पेटी विभिन्न ब्रांड की चंडीगढ़ और हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब मिली है। पुलिस ने एक आरोपी शहीद पुत्र अली हशन निवासी ग्राम कुंजा मात्रलियो थाना पुरुवाला जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश को मौके से गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस दौरान दूसरा आरोपी सोनू निवासी कृपाल शीला गुरुद्वारा पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश मौके पर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। कोतवाल रविंद्र शाह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लोडर को सीज कर दिया है। पुलिस की टीम में एसएसआई मनोज नैनवाल, चौकी प्रभारी कुल्हाल रजनीश कुमार सैनी, कांस्टेबल मंजीत लेखवार, मोनू कुमार, विजय, राजेश, आबकारी कांस्टेबल विकास रावत शामिल रहे।

शेयर करें..