40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 40 पेटी चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बुधवार की देर शाम कुंडा थाना अध्यक्ष प्रदीप नेगी पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। पुलिस ने शिवराजपुर पट्टी से आगे जसपुर की ओर से आ रही एक बोलेरो पिकअप को रोककर तलाशी ली। जिसमें सब्जियों को ले जाने वाली पेटियों के पीछे छुपा कर रखी गई 40 पेटी चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में चालक ने अपना नाम नीरज पुत्र महिपाल व दूसरे ने अपना नाम अंग्रेज पुत्र महा सिंह निवासी ग्राम गिवाना भैंसबाल, थाना गोहाना जिला सोनीपत बताया। शराब के बारे में पूछताछ की तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब या वैध कागजात नहीं दिखा पाए। बताया कि वह चंडीगढ़ से सस्ते दामों में शराब लाकर पर्वतीय क्षेत्र में बेचने ले जा रहे थे। वाहन उन्होंने पानीपत के रहने वाले किसी विवेक नाम के व्यक्ति से किराये पर लिया है। पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत ₹4.60 लाख रुपए आंकी गई है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसआई रमेश चंद्र बेलवाल, कांस्टेबल नरेश चौहान, जितेन्द्र चौहान, सुमित कुमार, संजय कुमार शामिल रहे।