चार पटवारियों के भरोसे ऋषिकेश तहसील क्षेत्र
ऋषिकेश। ऋषिकेश तहसील में पटवारियों के पद खाली होने से पब्लिक के जरूरी काम लटक रहे हैं। तहसील क्षेत्र में 7 पटवारी क्षेत्र हैं। लेकिन वर्तमान में चार पटवारियों की ही तैनाती है। तीन पद खाली चल रहे हैं। पटवारियों के पद खाली होने से आवश्यक प्रमाण पत्र और किसान सम्मान निधि आदि के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इससे आम पब्लिक को मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। ऋषिकेश शहर, रायवाला, छिद्दरवाला, रानीपोखरी, बडकोट, भोगपुर, गडूल ग्रामीण ऋषिकेश तहसील के पटवार क्षेत्र हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के तहसील से संबंधी कार्य प्रभावित नहीं हो, इसके लिए प्रत्येक क्षेत्र में पटवारी के पद सृजित हैं। लेकिन विडंबना यह कि ऋषिकेश तहसील में पटवारी के 7 सृजित पदों में से 4 पर पटवारी तैनात हैं। रायवाला, रानीपोखरी, गडूल में पटवारी नहीं होने से यहां के लोगों को स्थायी, आय, हैसियत आदि प्रमाणपत्र बनवाने में दिक्कत आ रही है। यही नहीं किसान सम्मान निधि, भूमि पैमाइश, समाज कल्याण विभाग के पेंशन आवेदन पत्रों की जांच आदि कार्यों पर भी इसका असर पड़ता है। वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष भट्ट, लक्ष्मी प्रकाश बहुगुणा, शैलेंद्र तोमर ने बताया कि पटवारियों की कमी के चलते समय से प्रमाणपत्र नहीं मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग तहसील आते हैं, लेकिन पटवारी की रिपोर्ट न लगने से प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहे है। ज्यादा दिक्कत रायवाला, रानीपोखरी क्षेत्र के लोगों को है, जहां पटवारी की तैनाती नहीं है।