मौसम विभाग : देहरादून सहित चार जिलों में बारिश की संभावना
देहरादून। प्रदेश में शुक्रवार से बारिश में तेजी आने की संभावना है। मौसम विभाग ने देहरादून सहित चार जिलों में बारिश की संभावना जतायी है। छह और सात सितंबर को कुमाऊं मंडल में बारिश में तेजी आने के आसार हैं। उत्तराखंड में इस हफ्ते बारिश में तेजी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार चार और पांच सितंबर को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिलों में अनेक स्थानों में बारिश होने की संभावना है। शेष जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान चार सितंबर को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ अधिक बारिश हो सकती है। छह और सात सितंबर को सभी जिलों में अनेक स्थानों में बारिश होने की संभावना है। कुमाऊं क्षेत्र के जिलों में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ अत्याधिक बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।