08/12/2020
30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार

बागेश्वर। कपकोट पुलिस ने 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया। उसे नगर क्षेत्र में चलाई जा रही चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। आरोपी युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है। कपकोट के थानाध्यक्ष अविनाश मौर्य के निर्देश पर नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अभियान चला रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुनार बैंड के पास एक संदिग्ध युवक को रोका। पूछताछ के बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास कच्ची शराब बरामद की गई। जिसका उसके पास कोई दस्जावेज नहीं था। शराब मिलने के बाद पुलिस ने युवक दरबान सिंह (27) पुत्र आन सिंह निवासी तरसाल, सूपी को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद उसे कपकोट थाने लाया गया। जहां युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में आरक्षी ललित बोहरा और देवेंद्र वर्मा शामिल रहे।