30सितम्बर से दो घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे कुविवि कर्मचारी

नैनीताल। कुविवि शिक्षणेतर कर्मचारी महासंघ की कार्यकारिणी की बैठक में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर नई शिक्षा नीति में कर्मचारियों की अनदेखी सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में 30 सितंबर से 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाना तय किया गया। डीएसबी परिसर में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महासंघ राज्य सरकार पर केंद्र सरकार की तरह पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का दबाव बनेगा। विश्वविद्यालय को प्रस्तुत मांगपत्र में एकल पदों के उच्चीकरण की मांग को भी शामिल किया जाएगा। इस मौके पर महासंघ के बैनर तले विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारियों को एकजुट रखने व विश्वविद्यालय कर्मचारियों के हित में कार्य करने का संकल्प पास किया गया। इस दौरान अध्यक्ष भोपाल सिंह करायात, महासंघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, भगवान चंद्र ध्यानी, दीपक बिष्ट, बिमला बिष्ट, हरीश राम, राम सिंह गुसाईं, जगदीश सती, गणेश बिष्ट, लक्ष्मण बिष्ट, भीमताल परिसर अध्यक्ष शमशेर मेहरा, मनोज कुमार रौतेला, दलीप सिंह, रमेश भट्ट, नवीन चंद्र जोशी, नवल बिनवाल, जीवन रावत, कोषाध्यक्ष संजीत कुमार सहित कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश पाठक, दिनेश चंद्र, चंद्र बल्लभ जोशी, नंदा बल्लभ पालीवाल, नरोत्तम बहुगुणा, सीएस पंत, मनोज कुमार, विपिन सैनी व जगमोहन मेहरा आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version