Site icon RNS INDIA NEWS

30 महिलाओं को दिया जूट व सिलाई का प्रशिक्षण

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  डुंडा ब्लॉक के ब्रह्मखाल में सेवा टीएचडीसी के सहयोग से नव ज्योति कल्याण समिति की ओर से महिलाओं के लिए आयोजित छह माह का जूट उत्पादन और सिलाई प्रशिक्षण शिविर रविवार को विधिवत रूप से संपन्न हो गया। छह माह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में 30 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। जिनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रविवार को शिविर समापन के अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते सेवा टीएचडीसी के नोडल अधिकारी महेंद्र राणा ने कहा कि संस्थान ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ कंप्यूटर जैसी तकनीकी शिक्षा प्रदान की जा रही है। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सिलाई, बुनाई प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयासों से ही गांव की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो पाएंगी। ग्रामीणों ने सेवा के इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि आगे भी इस तरह के प्रशिक्षण जारी रहने चाहिए। इस अवसर पर संस्था के सचिव राजेंद्र रागड़, वन्दना पंवार, सुनीता कुसुम, शीतल, कविता, प्रवीण देवी, ममता आदि उपस्थित उपस्थित रहे।


Exit mobile version